अभिनेता आशुतोष राणा रावण के बाद बनेंगे शिव और कृष्ण - Actor Ashutosh Rana's wish



एमपी नाउ डेस्क


Actor Ashutosh Rana's wish: मध्यप्रदेश के गाडरवाड़ा जिले से मुंबई की चमचमाती बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता आशुतोष राणा ने अब कृष्ण और शिव का किरदार निभाने की इच्छा जताई है। जी हां! प्रदेश की राजधानी भोपाल में मूवी की शूटिंग में पहुंचे अभिनेता मीडिया से बातचीत में उक्त इच्छा के बारे में बताया है। भोपाल में इन दिनों मेरा घर फिल्म की शूटिंग चल रही है। जिसमें अभिनेता आशुतोष राणा एक अहम किरदार निभा रहे है, इसी सिलसिले में शूटिंग में सम्मिलित होने अभिनेता भोपाल पहुंचे थे। 

जी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के पत्रकार से बातचीत करते हुए अभिनेता ने अपनी फ़िल्म 'मेरा घर' फिल्म के बारे में चर्चा में बताया कि उनकी यह फिल्म पूरी तरह पारिवारिक और भावनात्मक थीम में होगी। यह फिल्म भावना और परिवार प्रधान होगी। वही इस पूरी बातचीत में जब रिपोर्टर ने उनसे ऐतिहासिक परिपेक्ष्य में किस किरदार को निभाने की उनकी इच्छा के बारे में प्रश्न किया तो उन्होंने बड़ी सरलता से आचार्य चाणक्य, लीला पुरुषोत्तम भगवान कृष्ण का अभिनय के साथ- साथ देवाधिदेव महादेव के किरदार का अभिनय करने की इच्छा जताई।


आशुतोष राणा ने अपने करियर में ‘संघर्ष’, ‘दुश्मन’, ‘शबनम मौसी’ और ‘बादल’ जैसी फिल्मों में विविध भूमिकाएं निभाकर खुद को एक बहुमुखी अभिनेता साबित किया है। उनकी हालिया फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। वे न केवल हिंदी बल्कि मराठी, कन्नड़, तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

हमारे राम में निभाया रावण का किरदार 

'हमारे राम' नाटक में अभिनेता आशुतोष राणा ने रावण की भूमिका निभाई है। इस शानदार नाटक का मंचन देश में दिल्ली भोपाल सहित कई शहरों में हुआ है। हमारे राम नामक तीन घंटे लंबे नाटक में दर्शकों को भारतीय पौराणिक कथाओं के एक जटिल चरित्र रावण को नए दृष्टिकोण से समझने का अवसर दिया। रावण के किरदार को लेकर राणा की गहरी समझ और उनके भावपूर्ण प्रदर्शन ने दर्शकों को सम्मोहित किया था। हमारे राम नाटक इतना अधिक सफ़ल हुआ है कि 13 महीनों के अंतराल में 236 शो अब तक देश भर में मंचन किए जा चुके है।


अरविंद साहू (AD) Freelance मनोरंजन एंटरटेनमेंट Content Writer हैं जो विभिन्न अखबारों पत्र पत्रिकाओं वेबसाइट के लिए लिखते है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सक्रिय है, फिल्मी कलाकारों से फिल्मों की बात करते है। एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखन लाल चतुर्वेदी के भोपाल कैम्पस के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के छात्र है।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu